आके देख के खास कार्यक्रम रुबरु के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी की निगम पार्दष कमलजीत सहरावत ने साझा किया अपने जीवन की कुछ सुनहरी यादें. उन्होंने अपनी शिक्षा को लेकर भी बाते की. उन्होंने बताया कि वो एमकॉम के साथ लॉ भी कर चुकी हैं. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि राजनीति में आने से पहले वह टीचर थीं. आपको बता दें कि कमलजीत सहरावत ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और साउथ दिल्ली के सभी वॉर्डों में सफाई उनकी पहली प्राथमिकता होती है.

साथ ही उन्होंने अपने बार्ड के लोगों की सुविधा के लिए कई सर्विसेज ऑनलाइन की हैं. जिससे वह उनकी समस्या अच्छी तरह सुन सके. बातचीत के दौरान हमने जाना कि वो कैसे राजनीति में आई. राजनीति में आने की प्रेरणा उन्हें अपने परिवार से मिली. उनका परिवार संघ से जुरा हुआ था. साथ ही उन्होंने अपने वार्ड की जनता को काफी अच्छा संदेश दिया.
