आके देख के खास कार्यक्रम रुबरु के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उत्तम नगर साउथ सीट से बीजेपी की निगम पार्षद आभा चौहान जी ने साझा किया अपने जीवन की कुछ सुनहरी यादें. उन्होंने कहां उनका बचपन राजस्थान के जयपुर में गुजरा. साथ ही उन्होंने अपनी शिक्षा को लेकर भी बाते की. आभा जी ने बताया की उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की हैं.

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने महिलाओं के हक की भी बाते की. बातचीत के दौरान हमने जाना की कैसे वो राजनीति में आई और राजनीति में रहते हुए वो खाली समय में क्या कुछ करती है. साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी और परिवार में से वो सबसे पहले प्राथमिकता किसे देंगी. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के चार साल भी हमसे साझा किया. जाते जाते उन्होंने आके देख की माध्यम से अपने वार्ड की जनता को काफी अच्छा संदेश दिया.
