भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने अपने चाहने वालों को एक बड़ा झटका दिया है। यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट डाल कर क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया। यूसुफ पठान ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद उनके फ़ैंस बेहद उदास हो गए।

यूसुफ पठान ने साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। साल 2011 में खेले गए विश्व कप में भी यूसुफ पठान टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे।हालाँकि,पिछले कई सालों से वे भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। बता दें कि यूसुफ ने भारत के लिए 57 वन-डे और 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं आईपीएल में भी यूसुफ ने 174 मैचों में 143.0 की स्ट्राइक रेट से 3204 रन बनाए। लेकिन उनके इस एकदम से संन्यास लेने के फैसले ने सबको निराश कर दिया है और कई लोग इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएँ भी दे रहे हैं।
