हर किसी को ही घूमने फिरने का काफ़ी शौक होता है। लोग नई-नई जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं। कई लोग ऑफ़िस से ब्रेक लेकर मूड फ़्रेश करने के लिए भी बाहर घूमने जाते हैं। कई बारी लोग कहाँ घूमने जाए,इसको लेकर भी कन्फ़्यूज हो जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएँगे। जहाँ आप घूमने जा सकते हैं। इन ही जगहों में से एक केरल है,जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। नेचर से प्यार करने वाले लोगों के लिए तो ये जगह बेस्ट साबित हो सकती है।

केरल के इडुक्की जिले में स्तिथ मुन्नार एक खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है। यह समुद्र तल से 16 सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस ऊंचाई पर चाय की खेती की जाती है। वहीं वागमन की गिनती केरल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में होती है। यहां आपको ऊंची पहाड़ियां, वाटरफॉल और नारियल के पेड़ देखने को मिल जाएंगे। हिल स्टेशन पर आनंद उठाने के लिए वागमन परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकती है। पोनमुडी एक स्थानीय शब्द है जिसका हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है खूबसूरत चोटी। पोनमुडी तिरुवनंतपुरम जिले में स्थित है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई लगभग 11 सौ मीटर है। आप यहां ट्रैकिंग और हाइकिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। इन कुछ जगहों पर घूमने जाने से आप अपनी काफ़ी अच्छी मेमोरीज़ बना सकते हैं और मज़े कर सकते हैं।
