समय के साथ साथ चेहरे पर झुर्रियों आना लाज़मी है। हालांकि बहुत बार जरूरत से ज्यादा फेशियल और केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने से त्वचा पर समय से पहले ही झुर्रियां आने लगती हैं।अगर आप ज़्यादा ताला भुना या बाहर का जंक फ़ूड खाते है तो इससे भी आपकी त्वचा को नुक़सान पहुँच सकता है।चेहरे पर झुर्रियां बहुत ही खराब लगती हैं और आपको अपकी उम्र से ज्यादा दिखाती हैं। अगर आप इस समस्या का समाधान करना चाहते हैं और जवान दिखना चाहते है तो हमारे पास उसका भी उपाय है। इसके लिए आप बाजार में मिल रहे पपीते को इस्तेमाल में लाए।

जी हाँ,पपीता एक ऐसा फल है जो सेहत के साथ ही आपकी त्वचा में कसावट लाने के साथ साथ उसको निखारने का काम भी करता है। जैसे इस फल को खाने से ब्लड प्रेशर के साथ वजन नियंत्रित रहता है और पेट से जुड़ी समस्याएँ भी कम हो जाती हैं उसी तरह ये त्वचा की रंगत हल्की करने में भी बेहद लाभकारी होता है। पपीते में मौजूद पेपीन पिग्मेंटेशन को खत्म करता है और दानों को बार-बार निकलने से भी रोकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है इसका फेसपैक कैसे बनाए। बता दें कि पपीते का पैक बनाना ज्यादा मुश्किल का काम नही है। फेसपैक बनाने के लिए बस एक अच्छा पका हुआ पपीता लें। पपीते को अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगा लें। जब ये पैक अच्छे से सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरे को साफ या धो लें। पपीते का पैक तो चेहरे की झुर्रियों को खत्म करने के लिए काफी होता है और लगातार एक महीने के इस्तेमाल के बाद ही आपको इसका असर अपने चेहरे पर साफ नजर आने लगेगा।
