कोरोना महामारी के चलते जहाँ युवाओं को नौकरी नही मिल रही है। परीक्षाओं की डेट को आगे बढ़ाया जा रहा है वही अब अब देश में बेरोज़गारी को लेकर युवाओं ने एक मुहिम छेड़ दी है। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर लगातार ‘मोदी रोजगार दो’ ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि दो दिनों में रोज़गार के मुद्दे पर 50 लाख से ज्यादा ट्वीट देश के अलग-अलग राज्यों के नौजवान कर चुके हैं। युवा सरकार से बस ये माँग कर रहे हैं कि परीक्षाओं में सुधार किया जाए। नौकरी के लिए रिक्तियाँ बढ़ाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इस चीज का लाभ उठा सके और देश में बेरोजगारी कम हो सके। वहीं उनकी ये भी माँग है कि सभी परीक्षाएँ उनके निर्धारित समय पर कराई जाए और उनके परिणामों को भी दिए हुए समय पर ही बताया जाए।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के बाद बीजेपी सरकार को आए हुए 4 साल होने जा रहे हैं। लेकिन अखिलेश राज में निकली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा पर भी अभी तक कोई नियुक्ति नहीं हो पाई है। यही हाल गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यो का भी है। जहां पर नौकरियां निकालने के कई साल बाद भी नियुक्तियां नही हो रहीं है। इसी को लेकर युवाओं में गुस्सा पैदा हो गया है। और वो लगातार पीएम मोदी को ट्विटर पर टैग कर रहे है और इस परेशानी का हल माँग रहे हैं।
