23 फरवरी 2021 को निष्ठा ध्वनि ट्रस्ट का समारोह संपन्न किया गया। जिसमें इस ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने सभी लोगों का अभिवादन व्यक्त किया । इस ट्रस्ट के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष संदीप कुमार,सेक्रेटेरी ओफ निष्ठा ध्वनि ट्रस्ट रेश्मा गुप्ता और इस ट्रस्ट की अड्वाइज़री पैनल के सदस्य रजनीश झा, देवेंद्र शर्मा और सलोनी गुलाठी है। इस ट्रस्ट को खोलने का मक़सद गरीब लोगों की परेशानियों को दूर करना है।

देश में कई लोग ऐसे है जो अपनी ज़िंदगी का बेहद ही परेशानियों के साथ गुज़ारा कर रहे है। हम अगर दिल्ली की बात करे तो यहाँ कितने ही लोग ऐसे देखने को मिल जाएँगे जो कि बहुत तकलीफदाय ज़िंदगी बिता रहे है। उनके कल का कुछ पता नही है। ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए ये ट्रस्ट काम करेगी और उनकी मदद करेगी। हमारा ट्रस्ट उन गरीब बच्चों की मदद करेगा जो अक्सर आपको किसी सड़क के किनारे कुछ बेचते हुए दिख जाते है। ऐसे अनाथ बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए हमारा ट्रस्ट उनको शिक्षा उपलब्ध कराएगा। साथ ही उनको अच्छा खाना और कपड़े भी मुहैया कराएगा। निष्ठा ध्वनि ट्रस्ट बेसहारा महिलाओं की भी मदद करेगी और उन्हें रहने लायक आवास भी मुहैया कराएगी। मंदिर और धर्मशाला बनाकर बेघर और लाचार लोगों को घर और भोजन दोनो ही उपलब्ध कराई जाएगी। आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर युवतियों की शादी कराने का ज़िम्मा भी ये ट्रस्ट उठाएगी। वही जिन गरीब भई-बहनों के पास अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए पर्याप्त धन राशि नही है,उनका सही ढंग से इलाज भी कराया जाएगा । इसके साथ ही निष्ठा ध्वनि ट्रस्ट कि और से तीर्थ स्थानों के लिए एक बस सर्विस सेवा भी शुरू की जाएगी। निष्ठा ध्वनि ट्रस्ट बनाने का मक़सद पैसा कमाना नही है। बल्कि हमारे मानवता के प्रति कुछ दायित्व है और इस ट्रस्ट के माध्यम से उन दायित्व का निर्वाह करना ही हमारी कोशिश है।
