CLAT यानी कॉमन लॉ अड्मिशन टेस्ट की परीक्षा की तारीख हुई चेंज। परीक्षा आयोजित करने वाली बॉडी कोंसोरटीअम ऑफ़ नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने बूधवार को अपनी ओफ़्फ़ीशियल वेबसाइट में नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा यह परीक्षा 13 जून 2021 को आयोजित की जाएगी।इस परीक्षा के लिए पहले 9 मई 2021 निर्धारित की गई थी ।आपको बता दे की यह परीक्षा की तिथि में संशोधन हाल ही में जारी हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम को देखते हुए किया गया है क्योंकि CLAT की डेट बोर्ड परीक्षा से क्लैश हो रही थी।आपको साथ ही यह भी जानकारी दे दे की यह परीक्षा देशभर में स्तिथ विभीन्न LNU में पाँच वर्षीय बैचलर्ज़ डिग्री यानी LLB और मास्टर्स डिग्री LLM के एंट्रन्स के लिए दिया जाता है ।