अगर आप भी पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये भर्ती फॉरेस्ट रेंज अफसर के पदों पर हो रही है। कुल पदों की संख्या 43 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया 13 अगस्त, 2020 यानी आज से शुरू हो रही है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से जरूर पढ़ लें। ये आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी, इसके अलावा इस खबर में नीचे भी इसका लिंक दिया गया है। अधिसूचना में आपको पदों के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा सहित बाकी की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार आवेदन फॉर्म को भी ध्यान से पढ़ें, इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। अगर इसमें कोई गलती पाई जाती है, तो आवेदन फॉर्म को रद्द भी किया जा सकता है।जरूरी तारीखें-आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख- 13 अगस्त, 2020आवेदन करने की अंतिम तारीख- 16 सितंबर, 2020जरूरी जानकारी-फॉरेस्ट रेंज अफसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 400 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा इन पदों पर चयन की बात करें तो इसके लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी, फिर इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट होगा। इन सभी में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।